क्यूट शायरी : तुम्हारे इश्क ने इस तरह है निखारा मुझको, कि अब शीशा भी कहता है कि तुम्हें मेरी क्या जरूरत है

तुम्हारे इश्क ने इस तरह है निखारा मुझको,
कि अब शीशा भी कहता है कि तुम्हें मेरी क्या जरूरत है।



निगाहों की प्यास को बुझा नहीं सकता,
लबों से मैं कुछ कह नहीं सकता।
कैसे करूं इजहार दिल के हाल का,
तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।



इश्क में तुम्हारे कुछ ऐसा मैं कर जाऊंगी,
तुम्हारे साथ जी सकूं या ना जी सकूं
पर तुम्हारें बिना मैं मर ही जाऊंगी।



अपने प्यार पर है इतना यकीन दोस्तों,
जो हमारा हो गया वो कभी किसी और का नहीं हो सकता।



अब न तेरी याद में हम रोयेंगे,
हम यही कहेंगे कि बस तेरे साथ रहेंगे।




ख्वाबों में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द और खुशियां दे जाते हो।
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो।


Comments